20+ आसान तरीके ₹ 100 रोज कैसे कमाए? – 2024.

0
50
₹ 100 रोज कैसे कमाए?

आज के समय में ऑनलाइन पैसा कमाना काफी आसान हो गया है। अगर बात करें कि ₹ 100 रोज कैसे कमाए? तो पैसा कमाने के काफी प्रकार के तरीके हैं। जिनसे आप अपने मोबाइल से कुछ समय में ही ₹100 कमा सकते हैं। 

मेरा नाम राहुल और मैं 2 साल से blogging कर रहा हूं साथ ही मैं काफी प्रकार से ऑनलाइन पैसा कमा रहा हूं। उसी से संबंध में आपको कुछ महत्वपूर्ण तरीका बताऊंगा जिनका प्रयोग करके आप भी मेरी तरह पैसा कमा सकते हैं। इस लेख  मैं आपको कुछ ऐसे भी तरीका बताऊंगा जिनमें आप ₹100 से अधिक पैसा कमा सकते हैं।

₹ 100 रोज कैसे कमाए?

अगर आप भी ₹100 रोजाना कमाना चाहते हैं तो मैं आपको कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहा हूं। उन तरीकों को सही से प्रयोग करें। फिर आप भी हर तरीके से ₹100 रोजाना कमा सकते हैं। अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। 

Game खेल कर पैसे कमाए। 

Games खेल कर सबसे आसान तरीका है पैसे कमाने का। क्योंकि आप गेम कभी भी खेल कर पैसा कमा सकते हैं इसमें आप अपना मनपसंद गेम खेल सकते हैं इसके लिए आप Ludo, Online Rummy, Winzo, Zuppy, Teen Patti, जैसे कई सारे गेम Play Store से अपने फोन में Install करके गेम खेल कर पैसा कमा सकते हैं। 

भारत में ऐसे काफी सारे लोग हैं जो गेम खेलकर महीने का लाखों रुपए कमा रहे हैं अगर आपको और जानकारी चाहिए तो मेरी यह वाली वीडियो देखकर अच्छे से गेम खेल कर पैसा कमा सकते हैं।

Youtube channel बनाकर पैसे कमाए।

जी हां ऐसा जरूरी नहीं है कि आप यूट्यूब से पैसा नहीं कमा सकते। अगर आपको वीडियो बनाने का शौक है तो आप यूट्यूब से जरूर पैसा कमा सकते हैं उसके लिए आप अपना यूट्यूब पर किसी एक विशेष से संबंधित चैनल बनाएं जिस पर आपको अच्छी से जानकारी हो। 

अगर आप अपने चैनल को पहले दिन से ही कमाई करना चाहते हैं तो आप Affiliate Marketing कर सकते हैं उसके साथ ही आपके चैनल पर जब Subscribe और अच्छे Views आने Start हो जाएंगे तो आप Google Ads से भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

Apps Refer करके पैसे कमाए।

ऑनलाइन काफी सारे Apps है जो आपको रेफर करने के भी पैसे देते हैं जिनको आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करो और पैसा कमाओ। Upstox, Angal One, Groww, Mstock, इन एप्स की सहायता से Refer Code बनाना है और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है। इन एप्स का प्रयोग करके आप महीने का अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

  • 1 Refer – ₹300 
  • 10 Refer – ₹3,000
  • 100 Refer – ₹30,000

ऐसा नहीं है कि आप इस प्रकार से एक बार पैसा कमा सकते हैं अगर आपको इस प्रकार लगातार पैसा कमाना है तो आपको हर बार अपना रेफर कोड नए व्यक्ति को शेयर करें और हर रेफर पर आप ₹300 से अधिक कमा सकते हैं।

Instagram Page बनाकर पैसे कमाए। 

देखा जाए तो Instagram भी एक अच्छा तरीका है पैसे कमाने का। इसमें आप भी कई तरीकों से पैसा कमा सकते हैं और आपको रोजाना ₹100 से अधिक कमाई कर सकते हैं। इसमें आप किसी एक विषय से संबंधित जानकारी शेयर कर सकते हैं। 

उसके लिए आप Post पर Reels बनाकर अपने Page की Growth को बढ़ा सकते हैं।उसके लिए आप YouTube पर काफी सारे वीडियो देखकर आसानी से सीख सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप हमें कमेंट करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Quora Space बनाकर पैसे कमाए। 

Quora Space में आपको काफी आसान तरीका मिलता है पैसे कमाने का। इसमें आपको अपना Quora पर अकाउंट बना लेना है फिर आप इस Account के अंदर Quora Space Create कर लेना है। उसके बाद आपको उस Space में Question के Answer देने हैं अब अपने Space में जितना अधिक समय तक Active रहोगे उतना ज्यादा पैसा कमा सकते हो। 

Freelancing करके पैसे कमाए।

Freelancing करने के लिए आपको Online काफी सारी Website मिल जाती है। जिसमें आप Part time या Full Time काम करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। उसके लिए आपको कोई skills आना बहुत जरूरी है। अगर आपको Web Designing, Content Writing SEO, Image Design आदि के विषय में अच्छी जानकारी है तो आप कम समय में अच्छा पैसा कमा सकते हैं Freelancing के माध्यम से।

₹ 100 रोज कैसे कमाए?

निष्कर्ष –

में उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। जिसमें आपको ₹ 100 रोज कैसे कमाए? के बारे में बताया है इस लेख को उन दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें जो रोजाना ₹ 100 कमाना चाहते हैं अधिक प्रकार की जानकारी के लिए आप हमारे और लेख पढ़ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here